PAK सिंगर आतिफ असलम से मिले हनी सिंह, देखकर खुशी से झूमे फैंस, बोले- लेजेंड

8 जनवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फेमस पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के भारत में भी कई फैन हैं. एक वक्त था जब आतिफ हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करते थे. अब उनके साथ हनी सिंह की एक फोटो वायरल हो रही है.

आतिफ से मिले हनी सिंह

फैंस का दिल खुश करते हुए हनी सिंह ने आतिफ असलम के साथ एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों सिंगर साथ खड़े कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. दोनों की ये मुलाकात चाहनेवालों को खूब भा रही है.

तस्वीर में आतिफ ब्लैक जैकेट और कैप पहने खड़े हैं तो वहीं हनी सिंह ब्लैक टी-शर्ट में स्वैग भरा पोज कर रहे हैं. हनी और आतिफ दोनों ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

फोटो शेयर करते हुए हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'बॉर्डरलेस ब्रदर्स. दोनों भाई मार्च में पैदा हुए हैं.' फैंस इस फोटो को देख उत्साहित हो गए हैं.

फोटो के कमेंट सेक्शन में प्यार की बारिश हो रही है. यूजर्स उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्द हनी और आतिफ साथ काम करने का ऐलान करेंगे. यूजर्स ने उन्हें लेजेंड्स बता दिया है.

इससे पहले हनी सिंह को पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात के साथ देखा गया था. दोनों ने साथ मिलकर सिंगर के गाने 'जट्ट महकमा' के म्यूजिक वीडियो में काम किया था.

आतिफ असलम की बात करें तो उन्हें अपने गाने 'दूरी', 'बखुदा तुम्हीं हो', 'ओ मेरी लैला', 'तू जाने न', 'आदत', 'दिल मेरी न सुने' समेत अन्य के लिए जाना जाता है.