26 जून को जाने-माने यूट्यूबर देवराज पटेल की अचानक हुई मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया. अब उनकी आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
वायरल हुआ देवराज का वीडियो
'दिल से बुरा लगता है...' पंचलाइन से फेमस होने वाले देवराज की मौत सड़क हादसे में हुई. इस खबर को कंफर्म सीएम भूपेश बघेल ने किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मौत से 5 घंटे पहले ही देवराज पटेल ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. यही उनका आखिरी वीडियो है, जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देवराज सीरियस एक्स्प्रेशन में फनी बात कह रहे हैं. वो कहते हैं, 'हैलो दोस्तों, भगवान ने मेरी शक्ल ऐसी बनाई है कि क्यूट बोलें या क्यूटिया, बाय!'
देवराज के इस वीडियो को देख तमाम फैंस आंसू बहा रहे हैं. उनका कहना है कि दिल से यूट्यूबर को मिस किया जाएगा.
देवराज पटेल को अपने फनी अंदाज के लिए जाना जाता था. वो सोशल मीडिया पर लगातार फनी कंटेंट पोस्ट करते थे.
देवराज छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, रायपुर के लाभांडी के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.
बताया गया है कि अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से देवराज की बाइक को टक्कर मारी थी. इस हादसे में यूट्यूबर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
देवराज पटेल के जाने से फैंस और उनके साथी यूट्यूबर्स के बीच शोक पसर गया है. सभी उन्हें याद कर रहे हैं.