स्विमिंग पूल-थिएटर-जिम, 26 के एक्टर ने बनाया करोड़ों का घर, पूरा किया मां का सपना

18 Dec 2023

Credit: Fukra Insaan Youtube

फेमस यूट्यूबर, एक्टर और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान ने महज 26 साल की उम्र में बड़ा नाम बना लिया है.

अभिषेक ने बनाया घर

अभिषेक अपने यूट्यूब वीडियोज, रियलिटी शोज और म्यूजिक वीडियो से तगड़ी कमाई कर रहे हैं.

अभिषेक ने अब अपने पेरेंट्स और अपने लिए एक आलीशान महलों जैसा घर बनाया है, जो 500 गज एरिया में फैला हुआ है.

अभिषेक ने नए व्लॉग में अपने नए आशियाने की झलक भी फैंस को दिखाई, जिसे देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह सकती हैं.

अभिषेक ने अपने घर में एक इन हाउस थिएटर भी बनवाया है, यानी वो घर के थिएटर में ही किसी भी फिल्म को एन्जॉय कर सकेंगे. 

उनके घर में स्विमिंग पूल, सोना स्टीमरूम, गेमिंग रूम, जिम से लेकर बार तक मौजूद है. बाथरूम में मैजिकल मिरर लगे हैं, जिसमें ऑटोमैटिक लाइट जलती है और उसमें गाने भी सुने जा सकते हैं. 

अभिषेक ने अपने बेडरूम को ब्लैक थीम पर बनवाया है, जिसकी छत गैलेक्सी की तरह है. रूम में वॉकिंग वॉर्डरोब भी है. अभिषेक के घर में एक कंवर्सेशन पिट भी बनवाया गया है, जहां परिवार के सभी लोग बैठकर बातचीत कर सकते हैं.

यूट्यूबर के घर में हर वो सुविधा है, जो किसी 5 स्टार होटल में मिलती है. अभिषेक ने बताया कि उन्होंने घर बनवाने में पानी की तरह पैसा खर्च किया है. 

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है 25 करोड़ का घर. अभिषेक ने कहा कि वो हमेशा से अपने पेरेंट्स के लिए घर बनाना चाहते थे और अब उनका सपना पूरा हो गया है. आपको अभिषेक मल्हान का लग्जरी घर कैसा लगा?