1 OCT
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी फेम अदनान शेख अपनी शादी और फैमिली इश्यूज को लेकर सुर्खियों में हैं. बहन इफत ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे.
इफत का अदनान के खिलाफ पुलिस में FIR भी दर्ज कराई है. उनका कहना है अदनान ने उनके साथ मारपीट की. उनके ससुर को भी पीटा.
इफत ने एक्टर पर पत्नी संग सीक्रेटली शादी करने का खुलासा किया था. ये भी बताया कि आएशा पहले रिद्धि थी. शादी के लिए उसका धर्म परिवर्तन हुआ है.
अदनान ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि ऐसी अफवाहों पर वो रिएक्ट करना सही नहीं समझते. लेकिन पीआर वाले इसे उठाकर बार-बार डाल रहे हैं.
क्योंकि अदनान की शादी बहुत ज्यादा हाईप में थी. बहुत लोगों की नजरों में शादी खटकी, खासकर कुछ अपने पुराने जो थे. लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं.
FIR की फेक कॉपी वायरल कर रहे हैं. कोई बात नहीं, तुम भी यहीं हो, हम भी यहीं हैं. मैंने भी बहुत सारी FIR, NC (non-cognizable) शिकायत की है.
सही टाइम पर जो जेल की सलाखों के पीछे होगा. तो कोई दिक्कत नहीं है. मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा है. मेरे चाहने वालों घबराओ मत. जल्द सच सामने आने वाला है.
अदनान ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आएशा शेख संग 25 सितंबर को शादी की है. अपनी शादी में आएशा हर वक्त मास्क में दिखीं.
आएशा की अभी तक अपनी पहचान रिवील नहीं की है. अदनान की बहन का कहना है आएशा की वजह से उनके भाई संग रिश्तों में दरार आई.