26 June 2024
Credit: Social Media
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग नजर आ रहे हैं.
दोनों पत्नियों संग अरमान का बॉन्ड और रिश्ता चर्चा में बना हुआ है. शो में अरमान कई दफा अपनी दूसरी बीवी कृतिका संग रोमांस करते भी नजर आते हैं.
हालांकि, बिग बॉस में वो अपनी पहली पत्नी पायल संग बेड शेयर कर रहे हैं, लेकिन उनका दिल दूसरी पत्नी कृतिका में अटका हुआ है. वो खुद शो में ये कहते दिखे हैं.
शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अरमान मलिक बाथरूम एरिया में दूसरी पत्नी कृतिका संग कैमरों पर खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि अरमान पत्नी कृतिका को गले लगाकर कहते हैं- तुझे नींद आ जाती है मेरे बिना? कृतिका कहती हैं- कल तभी तो नींद नहीं आई थी. लेकिन उठी तो पायल थी.
अरमान पत्नी कृतिका से बोले- मुझसे पूछ मुझे नींद आती है या नहीं? अरमान फिर खुद ही अपने सवाल का जवाब भी दे देते हैं. वो कृतिका से कहते हैं- बिग बॉस थका ही इतना देते हैं.
अरमान और कृतिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि अरमान को सिर्फ दूसरी पत्नी कृतिका से प्यार है. उन्हें याद भी नहीं है कि शो में उनकी एक और पत्नी भी है.
एक यूजर ने पायल के सपोर्ट में लिखा- हजार दुश्मन मिलें, लेकिन किसी को ऐसा पति और ऐसी दोस्त ना मिले.
अन्य यूजर ने लिखा- अरमान शो में कभी पायल के साथ रोमांटिकली बात नहीं करता, वो सारा प्यार सिर्फ कृतिका को ही देता है.