29 June 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां कृतिका और पायल मलिक छाई हुई हैं. तीनों का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है.
शो में अरमान मलिक की दोनों बीवियां अपने रिश्ते को लेकर हर रोज नए खुलासे कर रही हैं. अब यूट्यूबर की दूसरी बीवी ने खुद को लेकर एक शॉकिंग स्टेटमेंट दे डाली.
दरअसल, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका बाथरूम एरिया में खड़ी अपने पति का टॉवल यूज कर रही थीं. ये देखकर पौलोमी दास ने कहा कि उन्हें अपने पति का टॉवल यूज नहीं करना चाहिए.
पौलोमी ने कृतिका से पूछा- तुम लोग एक दूसरे का टॉवल यूज कर लेते हो?
अरमान भी वहां मौजूद होते हैं. पौलोमी की बात पर उन्होंने जवाब दिया- हम लोग कर लेते हैं एक दूसरे का टॉवल यूज, मियां-बीवी हैं तो क्यों नहीं कर सकते?
लेकिन फिर कृतिका कुछ ऐसा कह देती हैं कि पौलोमी और अरमान दोनों की बोलती बंद हो जाती है.
कृतिका कहती हैं- यार जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं तो ये तो फिर टॉवल है.
कृतिका आगे कहती हैं- खुद की बेइज्जती खुद ही करूंगी. कोई और बोलेगा तो मुंह तोड़ दूंगी.
कृतिका की ये बात सुनकर पौलोमी हैरान रह जाती हैं. वो जोर-जोर से हंसने लगती हैं. अरमान मलिक भी मुस्कुराकर कृतिका को देखते रहते हैं.