25 FEB 2025
Credit: Instagram
बधाई हो! एक्ट्रेस-यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली है. वेडिंग फोटोज ने सबका दिल जीत लिया है.
एक्ट्रेस ने 25 फरवरी को महाराष्ट्र के कर्जत में वकील वृशांक खनाल संग 7 फेरे लिए. धूमधाम से कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स के बीच एक दूसरे के गले में वरमाला डाली.
प्राजक्ता ने ड्रीमी वेडिंग फोटोज इंस्टा हैंडल पर शेयर किए, जहां कपल खुशी से झूमता नजर आया. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखे.
न्यूली वेड कपल ने डिजाइनर अनीता डोंगरे के डिजाइन किए ब्राइडल आउटफिट्स पहने थे. दोनों बेहद सुंदर लग रहे थे.
प्राजक्ता जहां पेस्टल लहंगे में दुल्हन बनीं, वहीं वृशांक ने आइवरी शेरवानी कैरी की थी. दोनों को देख फैंस खूब खुश हुए.
सेलेब्स फ्रेंड्स समेंत फैंस भी कपल को खूब दुआएं दे रहे हैं. बधाई देते हुए यूजर्स ने लिखा कि इनकी जोड़ी सलामत रहे.
बता दें, प्राजक्ता कोली वृशांक खनाल को 13 साल से डेट कर रही थीं, वो पेशे से वकील हैं. कुछ वक्त पहले ही दोनों ने सगाई की थी.
प्राजक्ता का मोस्टली सेन नाम से पॉपुलर यूट्यूब चैनल है, वहीं वो मिसमैच्ज और जुग जुग जियो जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं.