नेपाली दुल्हन बनीं प्राजक्ता कोली, शादी पर तोड़े पुराने रिवाज, महिला पंडित ने करवाए फेरे 

26 FEB 2025

Credit: Instagram

फेमस यूट्यूबर-एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल संग सात फेरे लिए. 

नेपाल की बहू बनीं प्राजक्ता 

प्राजक्ता की शादी सुर्खियों में रही, उन्होंने न सिर्फ ड्रीमी वेडिंग डेस्टिनेशन चुना बल्कि ससुराल पक्ष के रीति-रिवाजों को भी महत्व दिया. 

प्राजक्ता की नई तस्वीरें सामने आईं जहां वो नेपाल की परंपराओं को अपनाती दिखीं. उन्होंने नेपाली वेडिंग साड़ी के साथ गले में तिल्हारी पहना हुआ था.  

वहीं उनके पति वृशांक भी नेपाली दूल्हा बने दिखाई दिए. नेपाली टोपी के साथ उन्होंने वेस्ट जैकेट मैच किया. 

इसी के साथ प्राजक्ता ने अपनी शादी पर पुराने रीति-रिवाजों में भी कुछ बदलाव किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

प्राजक्ता ने शादी में महिला पंडित को बुलाया. सभी मंत्रोच्चार, सिंदूर दान और फेरे महिला पंडित ने ही कराए.

बता दें, वृशांक खनाल पेशे से एक वकील हैं, उनके परिवार का नाता नेपाल से है. हालांकि वो मुंबई में ही अपना काम करते हैं. 

प्राजक्ता और वृशांक कॉलेज के दिनों से साथ हैं. दोनों 13 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कपल ने 2023 में सगाई की थी.