9 OCT
Credit: Social Media
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, एक्टर और यूट्यूबर अदनान शेख बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. उनकी बहन का आरोप है कि अदनान ने शादी के लिए हिंदू गर्लफ्रेंड का धर्म परिवर्तन किया है.
अदनान पर उनकी बहन ने ये भी आरोप लगाया कि वो उन्हें पीटते थे. अदनान ने उनके ससुर पर भी हाथ उठाया है. अब इस पूरे विवाद पर एक्टर के पिता ने चुप्पी तोड़ी है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अदनान के पिता अब्दुल मबूद शेख ने बताया- मेरी बेटी के ससुरालवाले उसे हमारे खिलाफ भड़का रहे हैं. मैं अब कभी अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देखना चाहता.
हमारे परिवार के बीच दूरियां 2018 में आनी शुरू हुईं, जब अदनान की मां बुरी तरह बीमार पड़ गई थीं. उस मुश्किल वक्त में मेरी बेटी इफत ने ऐसे शख्स के साथ भागकर शादी कर ली, जिसके परिवार खिलाफ था.
वो लड़का शराब, सिगरेट पीता था. अदनान और मैंने इफत से बहुत रिक्वेस्ट की थी कि उसके साथ ना जाए पर वो नहीं मानी. लेकिन फिर भी हमने उसके लिए पार्टी रखी थी.
वहीं, Zoom संग बातचीत में पिता ने ये भी साफ किया कि अदनान ने अपनी बहन पर हाथ नहीं उठाया. इफत झूठे आरोप लगा रही है.
अदनान पर उनकी बहन का ये भी आरोप है कि उन्होंने गर्लफ्रेंड का धर्म बदलवाकर शादी की है. इस आरोप को एक्टर के पिता ने बेबुनियाद बताया.
उन्होंने कहा कि किसी ने भी आएशा को धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं किया. आएशा उनके घर आती-जाती रहती थी. वो नेचुरली इस्लाम की तरफ अट्रैक्ट हुई.