करोड़पति यूट्यूबर ने रचाई शादी, छिपाया नई दुल्हन का चेहरा, निकाह से पहले मां के गले लगकर रोया

25 Sept

Credit: Social Media

यूट्यूबर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्टर अदनान शेख ने अपनी लेडी लव आयशा संग शादी रचा ली है. 

अदनान की हुई शादी

ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद अदनान ने काफी सादगी से दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में आयशा से निकाह किया. 

निकाह की तस्वीरें और वीडियो अदनान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. शादी में अदनान व्हाइट और गोल्डन शेरवानी में दूल्हा बने. 

वहीं, उनकी दुल्हनिया भी उनके साथ ट्विनिंग करती नजर आईं. अदनान की दुल्हन व्हाइट और गोल्डन शरारे में दुल्हन बनीं. लाल चुन्नी कैरी करके उन्होंने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.

हालांकि, बाकी फंक्शन्स की तरह शादी में भी अदनान की पत्नी ने अपना चेहरा नहीं दिखाया.

बता दें कि निकाह से पहले संगीत के फंक्शन में अदनान काफी इमोशनल होते हुए भी नजर आए. उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे.

अदनान अपनी अम्मी और पापा के गले लगकर खूब रोए फिर दुल्हन ने उन्हें संभाला. 

शादी के वायरल फोटोज-वीडियोज पर फैंस अदनान पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.