'मेरी बेगम मुस्लिम है', धर्म बदलने पर अदनान ने तोड़ी चुप्पी, क्यों बोले- वो बच्चे नाजायज...

12 NOV

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम एक्टर और यूट्यूबर अदनान शेख अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में रहे थे. बहन इफत ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे.

अदनान का खुलासा

उन्होंने दावा किया था कि अदनान की पत्नी हिंदू हैं. उन्होंने शादी के लिए धर्म बदला है. उनका असली नाम आएशा नहीं बल्कि रिद्धि है.

अब अदनान ने इंस्टा पर किए Q&N सेशन में फैंस को बताया उनकी पत्नी आएशा हिंदू नहीं हैं. वो एक मुस्लिम हैं.

अदनान का यहां तक कहना है कि इस्लाम में इंटर-कास्ट मैरिज नहीं होती हैं. जो भी लोग ऐसी शादियां करते हैं, उनका संबंध जायज नहीं है. उनके बच्चे भी जायज नहीं हैं.

अदनान ने इसी साल 25 सितंबर को आएशा संग धूमधाम से शादी की थी. निकाह के तुरंत बाद कपल उमराह के लिए मदीना गया था.

अदनान की दुल्हन ने पूरी शादी में अपने चेहरे को मास्क से कवर किया था. अभी तक आएशा का फेस रिवील नहीं हुआ है.

अदनान की बहन इफत ने कहा था कि वो पहले से आएशा को जानती हैं. भाई-भाभी की लव स्टोरी से वो वाकिफ थीं.

इफत ने ही आएशा के धर्म परिवर्तन करने का खुलासा किया था. बताया था कि काफी समय से उनका इस्लाम धर्म की ओर झुकाव था. उन्होंने अपनी इच्छा से धर्म बदला है.

इफत के अब अदनान संग रिश्ते अच्छे नहीं हैं. उन्होंने अपने भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों के बीच लीगल केस चल रहा है.