एक्टर संग उमराह पर नई नवेली दुल्हन, धर्म बदलकर बनी मुस्लिम, बुर्के में छिपाई पहचान

22 OCT

Credit: Instagram

यूट्यूबर अदनान शेख शादी के बाद हनीमून पर नहीं बल्कि स्प्रिचुअल ट्रिप पर हैं. वो अपनी बेगम संग उमराह के लिए गए हैं.

उमराह पर अदनान

उमराह से अदनान लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. एक्टर ने पत्नी आएशा संग नई फोटोज शेयर की हैं.

फोटो में अदनान ग्रीन कुर्ते में दिखे. उनकी पत्नी आएशा लाइट पिंक बुर्के में नजर आईं. यहां भी आएशा ने मास्क से अपना चेहरा ढका हुआ है.

कैप्शन में अदनान लिखते हैं- हर कोई फिदा है बिन देखे, दीदार का आलम क्या होगा.

अदनान का ये दूसरा उमराह है. उन्होंने अपने बीमार पेरेंट्स के लिए दुआ की है. पत्नी संग अदनान फोटोज में खुश दिखे.

एक्टर की फोटोज पर फैंस ने प्यार लुटाया है. न्यूलीमैरिड कपल की ये तस्वीरें देख चाहने वालों ने उनकी खुशियों की दुआ की है.

शादी के बाद अदनान कई कंट्रोवर्सी में फंसे. बहन ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए. भाई-बहन के बीच लीगल मैटर चल रहा है.

अदनान की बहन ने ये भी बताया कि आएशा ने शादी के लिए अपना धर्म बदला है. वो रिद्धि से आएशा शेख बनी हैं.

अदनान को पिछली बार स्क्रीन पर बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. वो एक्टर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं.