मुस्लिम एक्टर संग शादी के लिए बदला धर्म, अब शौहर संग उमराह पर गई, बुर्के में छिपाया चेहरा

16 OCT

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 में दिखे अदनान शेख शादी के बाद से हेडलाइंस में बने हुए हैं. बहन ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे.

उमराह पर गए अदनान

बहन का दावा था शादी के लिए अदनान की पत्नी ने धर्म परिवर्तन किया है. वो अब इस्लाम को फॉलो करती हैं. रिद्धि जाधव से आएशा शेख बनी हैं.

अपनी पहचान छिपाने की वजह से ही आएशा ने पूरी शादी में मास्क पहना. अभी तक अदनान ने अपनी दुल्हन का चेहरा दुनिया को रिवील नहीं किया है.

इस कंट्रोवर्सी के बीच अदनान और आएशा उमराह के लिए निकले हैं. बुधवार को दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

न्यूलीमैरिड कपल स्पिरिचुअल जर्नी पर निकला है. आएशा और अदनान दोनों व्हाइट आउटफिट में दिखे.

आएशा ने व्हाइट बुर्का पहनकर खुद को कवर किया हुआ है. चेहरा भी ढका है. बस आंखें दिख रही हैं. वहीं अदनान ने सफेट चादर लपेटी है.

अदनान और आएशा को परिवारवालों और दोस्तों ने स्पिरिचुअल जर्नी के लिए गले लगाकर विदा किया. उनकी मुराद कबूल होने की दुआ की.

पति-पत्नी ने मीडिया को ग्रीट किया. दोनों ने कैमरा के लिए पोज दिए. अदनान अपनी बेगम संग काफी खुश नजर आए.

दूसरी तरफ, अदनान और उनकी बहन के बीच लीगल केस चल रहा है. एक्टर ने पत्नी के धर्म बदलने पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया है.