18 July 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक दूसरी पत्नी कृतिका संग बिग बॉस में हैं. वहीं पायल घर पर चार बच्चों को संभाल रही हैं.
अपने नए व्लॉग में पायल ने बताया कि उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ. तो क्या एक्ट्रेस चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं?
नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है. पायल का प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ. लेकिन ये उन्होंने बिग बॉस में जाते वक्त कराया था.
इसलिए उनके फिर से मां बनने की बातों में कोई सच्चाई नहीं है. व्लॉग में एक्ट्रेस ने अपने लगातार घटते वजन पर बात की.
पायल के दिन आजकल टेंशन में बीत रहे हैं. जबसे अरमान बिग बॉस में गए हैं, उनकी फैमिली को सोशल मीडिया पर काफी हेट मिल रहा है.
पायल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में घटते वजन पर बात की. उन्होंने कहा- लोग कहते हैं क्या बीमारी हो गई है, अब क्या करें टेंशन ही इतनी सारी है.
बच्चे हैं, घर है. ऊपर से बिग बॉस की इतनी सारी कंट्रोवर्सी. लोगों ने इतना हेट करना शुरू कर दिया. पहले वेट बढ़ा था. फिर वापस कम हो गया.
अब ये टेंशन तभी खत्म होगी जब अरमान घर आ जाएंगे. जब वो मेरा चेहरा देखेंगे इतना छोटा हो गया है तो कहेंगे बॉडी टेस्ट करा लो. बॉडी में कुछ कमी तो नहीं है.
लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मैं बिग बॉस में सारे टेस्ट कराकर गई थी. प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया था. पता नहीं क्यों प्रेग्नेंसी टेस्ट करते हैं. शायद उन्हें शो में नहीं भेजते.