ARMAAN 7 1

2 बीवियां छोड़ फिर शादी करेगा यूट्यूबर? पत्नियां बोलीं- मरते दम तक तीसरी नहीं आएगी

AT SVG latest 1

27 JAN

Credit: Instagram

ARMAAN MALIK 7ITG 1735375734954

यूट्यूबर अरमान मलिक को दो बीवियों को साथ रखने के लिए खूब ट्रोल किया जाता है. समाज में गलत मैसेज देने का उनपर आरोप लगता है.

तीसरी शादी करेंगे अरमान?

ARMAAN MALIK 3ITG 1735375727103

पायल और कृतिका को भी पति शेयर करने पर आलोचना झेलनी पड़ती है. उन्हें कहा जाता है अरमान उन्हें छोड़कर तीसरी बीवी लाएंगे.

armaan 5ITG 1735203034485

अब एक इंटरव्यू में अरमान की दोनों पत्नियों ने साफ कहा कि उनके पति फिर से शादी नहीं करेंगे. इसकी गारंटी वो देती हैं.

armaan 3ITG 1734442654532

उनसे पूछा गया- क्या पायल, कृतिका के रहते हुए तीसरी बीवी आ सकती है? पहली पत्नी पायल ने कहा- इसका हमेशा एक ही जवाब रहेगा- बिल्कुल भी नहीं आ सकती.

armaan 6ITG 1735203035941

अरमान की तीसरी बीवी मरते दम तक भी नहीं आ सकती. चाहे हम दोनों उनकी जिंदगी या इस दुनिया में रहे या ना रहें. उनकी तीसरी बीवी नहीं आएगी.

ARMAAN MALIK 10ITG 1735375741040

फिर दूसरी पत्नी कृतिका बोलीं- जो हुआ हो गया. इस चीज को मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकती. लेकिन अब फिर से ये सब नहीं होगा.

armaan 9

पायल-कृतिका दोनों सौतन हैं, लेकिन उनमें बहनों से बढ़कर प्यार है. दोनों कहती हैं- वो अरमान से ज्यादा एक दूसरे को प्यार करती हैं.

armaan 4ITG 1735203033062

अरमान के दो शादियों से 4 बच्चे हैं. यूट्यूबर का नाम बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य संग भी जोड़ा गया. इसे कपल ने सरासर गलत बताया.