27 JAN
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक को दो बीवियों को साथ रखने के लिए खूब ट्रोल किया जाता है. समाज में गलत मैसेज देने का उनपर आरोप लगता है.
पायल और कृतिका को भी पति शेयर करने पर आलोचना झेलनी पड़ती है. उन्हें कहा जाता है अरमान उन्हें छोड़कर तीसरी बीवी लाएंगे.
अब एक इंटरव्यू में अरमान की दोनों पत्नियों ने साफ कहा कि उनके पति फिर से शादी नहीं करेंगे. इसकी गारंटी वो देती हैं.
उनसे पूछा गया- क्या पायल, कृतिका के रहते हुए तीसरी बीवी आ सकती है? पहली पत्नी पायल ने कहा- इसका हमेशा एक ही जवाब रहेगा- बिल्कुल भी नहीं आ सकती.
अरमान की तीसरी बीवी मरते दम तक भी नहीं आ सकती. चाहे हम दोनों उनकी जिंदगी या इस दुनिया में रहे या ना रहें. उनकी तीसरी बीवी नहीं आएगी.
फिर दूसरी पत्नी कृतिका बोलीं- जो हुआ हो गया. इस चीज को मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकती. लेकिन अब फिर से ये सब नहीं होगा.
पायल-कृतिका दोनों सौतन हैं, लेकिन उनमें बहनों से बढ़कर प्यार है. दोनों कहती हैं- वो अरमान से ज्यादा एक दूसरे को प्यार करती हैं.
अरमान के दो शादियों से 4 बच्चे हैं. यूट्यूबर का नाम बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य संग भी जोड़ा गया. इसे कपल ने सरासर गलत बताया.