Top News: करोड़पति यूट्यूबर के घर 5वीं बार गूंजेगी किलकारी? 'बेबी जॉन' का नहीं दिखा दम 

28 DEC

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. फिल्ममेकर श्याम बेनेगल अब हमारे बीच नहीं रहे. फिल्म बेबी जॉन का दम नहीं दिखा. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

सलमान खान 59 साल के हो गए हैं. उन्होंने फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' है.

यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नियों का वीडियो वायरल है जिसमें पायल ने बताया उनकी गोदभराई होने वाली है. वो फिर से मां बनेंगी. लेकिन ये बस एक प्रैंक था.

अर्जुन कपूर ने एक पब्लिक इवेंट में कहा था- मैं सिंगल हूं. इस पर मलाइका ने रिस्पॉन्ड करते हुए कहा वो कभी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर्सनल लाइफ शेयर करने के लिए इस्तेमाल नहीं करेंगी.

रैपर हनी सिंह की पिता बनने की ख्वाहिश है. उन्होंने आजतक संग बातचीत में कहा-दूसरी शादी करूंगा तो जरूर चाहूंगा मेरी 5 बेट‍ियां हो. मैं घर पर ही स्पाइस गर्ल का ग्रुप बनाऊं.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल 23 दिसंबर 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन ने हर किसी की आंखें नम कीं.

सीरियल अनुपमा से अचानक एक के बाद एक बड़े स्टार्स छोड़ रहे हैं. अब अलीशा परवीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वो राही का रोल करती थीं.

सिंगर राहुल वैद्य ने पैपराजी संग बातचीत में एक खुलासा किया. उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है. वो इसकी वजह नहीं जानते.

संध्या थियेटर केस के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक डेलिगेशन संग मीटिंग की. प्रतिनिधियों की दिक्कतें भी सुनीं और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां याद दिलाई. 

वरुण धवन की मूवी बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती दिख रही है. मूवी ने 3 दिन में बस 19.65 करोड़ कमाए हैं. सिनेमाघरों में पुष्पा 2 अभी भी छाई हुई है.