यूट्यूबर को 2 पत्नियों का मिला सपोर्ट, भड़के दीपक चौरसिया, बोले- तुम्हारे घर आएगा कौन?

24 June 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान हो चुकी है. यूट्यूबर अरमान मलिक और दीपक चौरसिया के बीच ठन पड़ी है.

अरमान-दीपक में झगड़ा

शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गार्डन एरिया में बैठकर दीपक और अरमान लड़ रहे हैं.

दीपक को लगता है अरमान को दो पत्नियों के शो में रहने की वजह से मेंटल सपोर्ट मिल रहा है. वो दूसरे कंटेस्टेंट्स को रोस्ट कर फुटेज खाते हैं.

दीपक ने यूट्यूबर पर तंज कसते हुए कहा- आप जैसे लोग मेरे ऑफिस में आएं तो 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिए जाते हैं.

जवाब में अरमान बोले- आप जैसे लोग भी मेरे घर आए तो वो भी बाहर रोक दिए जाते हैं. दीपक ने पूछा- आपके घर आएगा भी कौन?

दीपक चौरसिया ने अरमान को सीधे-सीधे चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा वो घरवालों को परेशान करना, उन्हें पोक करना बंद करें.

अरमान मलिक और दीपक चौरसिया की ये फाइट आने वाले दिनों में क्या मोड लेती है, ये देखना दिलचस्प होगा.

यूट्यूबर जबसे शो में आए हैं, चर्चा में बने हुए हैं. उनका अपनी दोनों पत्नियों संग रिलेशन सबके लिए हॉट टॉपिक बना हुआ है.

अरमान मलिक का यूं दो शादियों को बढ़ावा देना देवोलीना भट्टाचार्जी को पसंद नहीं आया है. उन्होंने इसे बेशर्मी बताया है.