7 April, 2023 Photos: Instagram

स्टार बने अरमान मलिक की सक्सेस से किसको जलन? दोनों बीवियों का भी फूटा गुस्सा

अरमान को आया गुस्सा

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक के व्लॉग्स काफी देखे जाते हैं. व्लॉगिंग की वजह से कम समय में उन्होंने काफी फेम हासिल कर लिया है.

लेकिन कहते हैं ना तरक्की के साथ राह में मुश्किल आ ही जाती है. आपके करीबी लोग ही आपकी सफलता से जलने लगते हैं.

अरमान और उनकी दोनों पत्नियों का भी इसे लेकर दुख छलका है. अपने व्लॉग में उन्होंने रिश्तेदारों को लेकर नाराजगी जताई है.

सभी जानते हैं बीते कुछ दिनों से पायल और कृतिका की तबीयत ठीक नहीं है. रोजाना वे अपने व्लॉग में ये बात बताते हैं.

लेकिन उनके रिश्तेदार ऐसे हैं कि कोई भी हालचाल तक नहीं लेता. अरमान ने गुस्से में कहा- रिश्तेदारों को करारा जवाब दूंगा.

अरमान बोले- बच्चा होने के बाद सब आ जाएंगे, लेकिन जरूरत के वक्त कोई खबर नहीं लेता. सब दिखावे के रिश्ते हैं.

कृतिका ने कहा- कोई फोन नहीं करता, नहीं पूछता तबीयत कैसी है. फिर पायल ने बड़ी बात कही.

वे कहती हैं- जब आपको कामयाबी मिल जाती है. तो सबसे पहले दुश्मन अपने ही हो जाते हैं. वे चिढ़ने लगते हैं. पता नहीं लोगों को क्यों जलन होती है.

अरमान ने वीडियो में अपने करीबियों से भी मिलवाया. जिनके साथ उनके खून के रिश्ते नहीं हैं. लेकिन हर मुश्किल वक्त में साथ देते हैं.

ये व्लॉग देखने के बाद फैंस ने अरमान और उनकी दोनों पत्नियों को टेंशन ना लेने की सलाह दी है.