2 पत्नियां-4 बच्चे, आलीशान लाइफ जीता है यूट्यूबर, अब बिग बॉस में दिखेगा कमाल?

20 June 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अरमान अपनी दो पत्नियां और चार बच्चों के साथ काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं.

बिग बॉस में होगी अरमान मलिक की एंट्री

अरमान मलिक की पहली शादी पायल से हुई थी, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं. उनकी दूसरी शादी कृतिका से हुई है, जिन्होंने पायल की दोस्त के तौर पर मलिक परिवार में एंट्री ली थी. 

कृतिका, पायल से मिलने घर आती-जाती रहती थीं. इस दौरान उन्हें अरमान से प्यार हो गया और दोनों ने शादी रचा ली.

अरमान की दूसरी शादी के बाद हंगामा तो बहुत हुआ, लेकिन उन्हें उनकी पहली पत्नी का साथ मिला और फिर धीरे-धीरे जिंदगी नॉर्मल हो गई.

पिछले साल अरमान मलिक उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उनकी दोनों पत्नियां कृतिका और पायल एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं.  

एक ओर जहां पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. वहीं कृतिका एक बेटे की मां बनीं. अरमान चार बच्चों के पिता हैं, लेकिन उनकी फिटनेस देखकर ये कहना मुश्किल है. 

एक समय था जब अरमान पाई-पाई को मोहताज थे और हार कर सुसाइड करने जा रहे थे. फिर उन्होंने मेहनत करनी शुरू की और व्लॉगर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. 

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अरमान ने कहा था कि उनकी नेथवर्थ 100-200 करोड़ है. ये सब ढाई साल पहले की कमाई है.

इसके अलावा उनके 10 फ्लैट हैं और कई लग्जरी गाड़ियां हैं. अरमान का घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है.

अब चर्चा है कि वो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वो अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका संग रियलिटी शो में नजर आएंगे. 

अगर ऐसा होता है, तो उन्हें बिग बॉस हाउस देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.