8 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में आने के बाद अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों को काफी हेट मिली. मेकर्स को पॉलिगामी प्रमोट करने लिए ट्रोल किया गया.
तीनों में से कोई भी बीबी ओटीटी नहीं जीत पाया. लेकिन कृतिका ने टॉप 5 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. अरमान-पायल पहले एविक्ट हो गए थे.
शो खत्म होने के बाद पायल ने अपने व्लॉग में बताया था कृतिका को बीबी 18 का ऑफर आया है. शो में जाने को लेकर पायल-कृतिका लड़ती दिखी थीं.
लेकिन अब पायल ने खुलासा किया है कि मलिक फैमिली से कोई भी बीबी 18 में नहीं जा रहा है. ऐसा क्यों, इसकी वजह भी एक्ट्रेस ने बताई है.
वो कहती हैं- कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी भी हमें प्यार करते हैं. हमें बिग बॉस 18 में देखना चाहते हैं.
लेकिन मेरी पूरी फैमिली में से कोई भी किसी भी बिग बॉस में नहीं जाना चाहता है. क्योंकि वहां पर जो अच्छा करता है उसे कोई देखना नहीं चाहता.
इंसान को आप व्यक्तिगत तौर पर नहीं देखते, उसकी गेम नहीं देखते. बस ये देखते हो हमारे परिवार में तीन लोग हैं. अरमान ने दो शादियां की हैं.
तो हमने इसलिए सोचा है हमें किसी भी बिग बॉस का ऑफर आएगा हम नहीं जाएंगे. अगर किसी दूसरे रियलिटी शो का आएगा तो जरूर करेंगे.