'मेरी बीव‍ियों पर सवाल उठा रहा मुन्नवर, अपनी भूल गया?' भड़के अरमान मल‍िक

1 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस फिनाले से पहले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बिग बॉस हाउस पहुंचे थे. घर के अंदर जाकर उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को जमकर रोस्ट किया.

मुनव्वर को अरमान का जवाब 

यूट्यूबर अरमान मलिक को रोस्ट करते हुए उन्होंने कहा- अरमान भाई की जिंदगी में अगर बाहरवाली 7 दिन से है, तो 8वें दिन वो घरवाली हो जाती है.

बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अरमान ने मुनव्वर की रोस्टिंग का जवाब दिया है.

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मुनव्वर मेरी लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं और उनकी लाइफ का क्या.

'बिग बॉस 17 में जब उनकी Ex गर्लफ्रेंड आई और उन्हें एक्सपोज किया, तब क्या था. उसने बहुत सारी चीजों का खुलासा किया था.'

'किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि एक दिन कोई इस तरह आकर मुनव्वर के बारे में इतना कुछ कहेगा.'

'और वो मेरे बारे में बात कर रहे हैं.' सिर्फ अरमान ही नहीं, मुनव्वर की रोस्टिंग से रैपर नैजी भी नाराज दिखे. देखते हैं कि मुनव्वर इन रुठे लोगों को कैसे मनाते हैं.