अरमान मल‍िक की दूसरी पत्नी का फैन ने किया अपमान, यूट्यूबर बोले- तुम्हारे परिवार संग करूं...

7 Feb 2025

Credit: Armaan Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक की 2 पत्नियां हैं. अक्सर ही दोनों के साथ अरमान पब्लिक प्लेस पर स्पॉट होते हैं. इस बार दूसरी पत्नी कृतिका के साथ अरमान डिनर पर गए थे.

अरमान को आया गुस्सा

डिनर के बाद एक फैन ने कृतिका से रिक्वेस्ट की कि वो एक फोटो क्लिक करवा लें. कृतिका फोटो क्लिक करवा ही रही थीं कि फैन ने कहा साइड हो जाओ थोड़ा.

ये सब देखकर अरमान को गुस्सा आ गया. अरमान ने कहा- एक इंसान तमीज से फोटो क्लिक करवा रहा है और तुम अहसान दिखा रहे हो.

"मैं अगर तुम्हारी फैमिली में किसी को ऐसे बोलूं तो कैसे लगेगा. इसको शौक है क्या तुम लोगों के साथ फोटो क्लिक कराने का."

बता दें कि फैन्स अरमान और कृतिका को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमेशा कृतिका के साथ ही क्यों इस तरह होता है.

अरमान मलिक, अपनी दोनों पत्नियों के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आए थे. दूसरी पत्नी कृतिका फिनाले तक पहुंची थीं.