30 July 2024
Credit: Social Media
यूट्यूबर अरमान मलिक के दोनों पत्नियों संग रिश्ते चर्चा में बने हुए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवालों का सामना करने के बाद से अरमान और कृतिका टेंशन में आ गए हैं.
अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका को डर लग रहा है कि कहीं ट्रोलिंग की वजह से अरमान उन्हें छोड़ न दें.
शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें आरमान पत्नी कृतिका को समझाते हुए नजर आ रहे हैं.
अरमान पत्नी कृतिका को समझाते हुए बोले- क्या हमारा रिश्ता इतना कच्चा है कि लोगों की बातें, लोगों के वीडियो की वजह से टूट जाए.
तूने मुझसे अभी बोला कि छोड़ना मत. अभी भी तेरे दिमाग में ये शक रहता है?
कृतिका आगे कहती हैं- नहीं, लेकिन जो सब बाहर चल रहा है ना तो उसे देखकर लगता है...
कृतिका बोल ही रही होती हैं तभी अरमान बीच में बोलते हैं- बाहर क्या चल रहा है उसे भूल जा. तूने कुछ गलत तो नहीं किया यहां पर?
कृतिका आगे बोलीं- मैं शीशे के सामने कॉन्फिडेंटली खड़ी होती हूं. मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है.
अरमान की पहली पत्नी पायल की बात करें तो पहले उन्होंने तलाक लेने का ऐलान किया था, लेकिन अब अपना फैसला बदल दिया है. शो से निकलने के बाद अरमान का दोनों बीवियों संग रिश्ता कैसे चलता है वो देखने वाली बात होगी.