BB:'मेरे मां-बाप पर मत जाना', अरमान पर चीखे विशाल, दूर खड़े देखते रहे घरवाले

2 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस हाउस में अरमान मलिक और विशाल पांडे की ठनी पड़ी है. दोनों एक दूसरे को रोस्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

अरमान-विशाल में लड़ाई

अपकमिंग एपिसोड में मेजर शोडाउन होने वाला है. किचन ड्यूटी को लेकर वो आपस में भिड़ते दिखेंगे.

अरमान विशाल को मच्छर कहकर बुलाते हैं. इससे चिढ़कर विशाल ने यूट्यूबर को चुगलखोर करार दिया.

विशाल के मुताबिक, अरमान उनसे इनसिक्योर हो गए हैं. उन्होंने अरमान के लिए रोटी बनाने से साफ इनकार किया.

दोनों एक दूसरे की औकात पर आ गए. बहस तब और बढ़ी जब अरमान ने विशाल के मां-बाप को फाइट के बीच घसीटा.

विशाल चीखते हुए अरमान को कहते हैं- मेरे मां-बाप पर मत जाना. पूरा घर ये नजारा दर्शक बनकर देखता रहा.

अरमान और विशाल की पिछले कई दिनों से जम नहीं रही है. दोनों एक दूसरे को ताना मारते हुए नजर आते हैं.

प्रोमो वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. उन्हें लगता है अरमान जानबूझकर विशाल को प्रवोक करते हैं.

यूजर्स ने अरमान को ट्रोल किया है. देखना होगा वीकेंड का वार में अनिल कपूर इनकी लड़ाई पर कैसे रिएक्ट करते हैं.