29 OCT 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी में शामिल हुए अपनी दो पत्नियों के लिए मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक की चौथी शादी की खूब चर्चा है. कहा गया कि उन्होंने अपने बच्चों की नैनी लक्ष्य से शादी की है.
करवा चौथ के मौके पर लक्ष्य ने अरमान के रियल नेम संदीप के नाम की मेहंदी लगवाई और व्रत रखा. इतना ही नहीं उनके साथ चांद देखते वीडियो भी अपलोड किए.
इसे तूल मिलता देख अरमान और उनकी पत्नी पायल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. और सफाई देते हुए लक्ष्य की कम्यूनिटी और उसकी मर्जी का हवाला दिया है.
अरमान बोले- बहुत सारे लोगों ने कमेंट किया हुआ है कि अरमान ने तीसरी शादी कर ली है. लक्ष्य के हाथ में संदीप लिखा है.
तो मैं बता देता हूं लक्ष्य जिस कम्यूनिटी से है वो सरदारों की है, वहां संदीप कौर या संदीप उनमें से किसी का नाम हो सकता है. वहां ऐसे नाम रखे जाते हैं.
ये जरूरी नहीं कि मेरा ही नाम हो, क्या पता जिससे उसकी एंगेजमेंट हुई हो उसका नाम हो. अब जिसको दिखाना होगा ओपनली दिखाएगा. वो उसकी मर्जी है उसकी लाइफ है, हर चीज से मेरा नाम जोड़ना जरूरी है क्या?
इसके बाद पायल ने सफाई देते हुए कहा- बहुत सारे लोग हमें ट्रोल कर रहे हैं कि हमने कैसे होने दिया. हम दोनों बीवियां हैं- मैं और कृतिका.
हमारे घर में कोई और आएगी और वो हमारे पति से प्यार करेगी, या फिर उसके नाम की मेहंदी लगाएगी और हम झेलेंगे. इतने बेवकूफ नहीं हैं कि हम झेलें.
एक कमेंट आया था कि इसकी तो मजबूरी है रहना साथ में, बच्चों की वजह से रह रही हैं. वो मेहंदी लगवा के आई, उसने फास्ट क्यों रखा? तो इसका जवाब मैं उसी से दिलवाऊंगी, वो ही बताएगी कि उसने ऐसा क्यों किया?
अरमान मलिक की पहली शादी सुमित्रा से हुई थी, तलाक के बाद उन्होंने पायल मलिक से दूसरी शादी की, फिर उनके रहते ही कृतिका से तीसरी शादी की. अब पायल-कृतिका बच्चों समेत अरमान के साथ रहते हैं.