1 Aug 2024
Credit: Instagram/Youtube
यूट्यूबर अरमान मलिक का बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जीतने का सपना अधूरा रह गया है. वो फिनाले से दो दिन पहले शो से एलिमिनेट हो चुके हैं.
अरमान भले ही शो हार गए हैं, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान अब भी बरकरार है. इसलिए बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने पहला व्लॉग शेयर किया.
व्लॉग में अरमान ने उन फैन्स को शुक्रिया कहा, जिन्होंने बिग बॉस की पूरी जर्नी में उन्हें सपोर्ट किया. अरमान कहते हैं- मुझे यहां तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया.
'जिन लोगों ने मुझे गालियां दी उनका भी शुक्रिया. आप लोग मुझे देखते हैं. मेरे प्रति अपनी भड़ास निकालते हैं. अगर मुझसे नफरत करके आपको अच्छा लगता है, तो आप लोगों का शुक्रिया.'
इसके बाद पायल ने बताया कि वो और अरमान बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले अटेंड करने के लिए तैयार हैं. इसके लिए वो मुंबई भी पहुंच चुके हैं.
मुंबई में अरमान और पायल ने महंगा होटल लेने के बजाए एक घर लिया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में भी यही लिखा कि मुंबई में लिया नया घर.
ये पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि मलिक फैमिली ने सच में बहुत जल्दी मुंबई में घर बना लिया. पर रुकिए. ये घर उन्होंने कुछ दिनों के लिए किराए पर लिया है, जो बेहद खूबसूरत और लग्जरी है.
पायल वीडियो के अंत में बताती हैं कि 'होटल लेने से अच्छा है कि मुंबई में आप इस तरह का घर लें, जिसमें आपको हॉल, बड़े-बड़े कमरे, किचन और लग्जरी बाथरूम मिलता है.'
'यहां रहकर बिल्कुल घर जैसी फीलिंग आती है. जो भी बनाने और खाने का मन है. आराम से किचन में बना और खा सकते हैं.' वीडियो में पायल ने घर के अलावा ट्रोलिंग पर भी बात की.
पायल ने कहा कि 'बहुत सारे लोगों ने अरमान जी को उनके गेम नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से जज किया. लोगों ने उन्हें दो बीवियों वाले हसबैंड की तरह देखा.'
'ये गलत किया. आपको उन्हें गेम के हिसाब से जज करना चाहिए. वो पर्सनल लाइफ में क्या हैं उस पर नहीं. बाकी जवाब हम भी दे सकते हैं, लेकिन अभी चुप रहना ठीक है.'