यूट्यूबर के नाम 7 प्रॉपर्टी, 2 बीवियां-4 बच्चों संग नई जगह होंगे शिफ्ट, बने 8वें घर के मालिक

11 Aug 2024

Credit: Armaan Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो बीवियां हैं ये बात तो अब जग-जाहिर हो चुकी है. रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में ये अपनी दोनों बीवियों के साथ आए थे, जिसके बाद इन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

यूट्यूबर ने खरीदा नया घर?

पर मलिक परिवार पर इसका कोई असर नहीं. पैसा कमाकर इन्होंने एक नया घर खरीद लिया है. कृतिका और पायल ने नए व्लॉग में इसकी जानकारी दी. 

दरअसल, कुछ दिनों पहले अरमान और पायल, मैसूर गए थे, जहां से दोनों ने काफी रोमांटिक फोटोज भी शेयर कीं. वहां से पायल लौटी हैं.

कृतिका ने पायल के लौटने और बच्चों पर प्यार लुटाते हुए का व्लॉग बनाया है. पायल ने आते ही कृतिका को बताया कि मैसूर में काफी ग्रीनरी है और बच्चे वहां खुश रहेंगे. 

'जल्द ही हम लोग वहां शिफ्ट कर लेंगे.' ये बात सुनकर कृतिका भी राजी हो जाती हैं. अपने व्लॉग में कहती हैं कि दोस्तों, हम चंडीगढ़ छोड़ देंगे और मैसूर शिफ्ट हो जाएंगे. 

हालांकि, अरमान की ओर से इसपर अबतक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है कि ये सच है या नहीं. फैन्स का कृतिका और पायल की बात सुनने के बाद पूछना है कि क्या मलिक परिवार चंडीगढ़ के अपने 6 घर बेचकर मैसूर शिफ्ट होगा?

कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अरमान पहले से ही 7 घर के मालिक हैं. एक और उन्होंने खरीद लिया है तो मतलब वो 8वां घर है. जरूर करोड़ों में खरीदा होगा. बिग बॉस से खूब पैसे कमाकर परिवार लौटा है.