चार शादी करना चाहते हैं अरमान, अपनाया मुस्लिम धर्म? पहली पत्नी पायल ने बताया सच

1 JULY

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक के बारे में कहा जाता है कि वो मुस्लिम धर्म को अपना चुके हैं. इसलिए उनकी दो पत्नियां हैं. 

मुस्लिम हैं अरमान?

इतना ही नहीं कहा ये भी जाता है कि वो चार शादियां करना चाहते हैं. इन अफवाहों पर यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक ने चुप्पी तोड़ी है. 

पायल हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर हुई हैं. दूसरे वीक के एलिमिनेशन में उनका नाम वोट आउट किया गया. 

उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने इस्लाम में कन्वर्ट नहीं किया है. 

अरमान जी जाट फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं, वो वही हैं. उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है. वो मुस्लिम नहीं हैं. 

बता दें, अरमान मलिक का असली नाम संदीप वर्मा है. उन्होंने बताया था कि नाम में बदलाव उन्होंने तब किया था जब वो दिल्ली आए थे. वो यहां की चकाचौंध देखकर हैरान थे. 

उन्हें लगा कि संदीप नाम तो काफी हल्का है. इसके बाद अपना नाम अरमान रख लिया और सोचा कि इसे सुनने में भी मजा आएगा और बोलने में भी.

अरमान ने तीन शादियां की हैं. पहली पत्नी को तलाक देने के बाद पायल मलिक से शादी की थी. फिर उन्हीं की दोस्त कृतिका संग सात फेरे लिए. 

दोनों पत्नियों से अरमान को चार बच्चे हैं. सभी एक साथ मिलकर एक ही घर में रहते हैं. मलिक व्लॉग्स चैनल पर सभी की अपडेट मिलती रहती है.