23 July 2024
Credit: Instagram
इंटरनेट पर इन दिनों मलिक फैमिली छाई हुई है. यूट्यूबर अरमान मलिक दूसरी पत्नी कृतिका संग बीबी हाउस में हैं.
दो शादियां कर दोनों बीवियों संग साथ रहने वाले अरमान के 4 बच्चे हैं. पहली पत्नी पायल से 3 बच्चे और कृतिका से एक बेटा है.
कई लोगों का मानना है अरमान पत्नी पायल के जुड़वा बच्चों अयान और तूबा को प्यार नहीं करते. एक यूजर ने ऐसा ही सवाल पायल से किया है.
कमेंट कर लिखा- अरमान अयान और तूबा को प्यार नहीं करते. अगर आप बच्चों को छोड़कर चली जाएंगी तो उनका क्या होगा.
कोई भी मां-बाप अपने बच्चों में फर्क नहीं करता. चाहे वो छोटा हो, बड़ा हो या बीच का बच्चा हो. मां-बाप प्यार में कमी नहीं करते.
पायल और अरमान का सबसे बड़ा बेटा है चीकू. फिर पायल के जुड़वा बच्चे हुए थे. उनकी प्रेग्नेंसी काफी टफ रही थी.
तीन बच्चों की मां पायल अपना वजन घटाकर फिट हो गई हैं. बीते कुछ दिनों से पायल का टेंशन की वजह से वजन और घटा है.