अरमान नहीं चाहते दूसरी बीवी बने विनर, बताया कौन है घर का असली विजेता

1 Aug 2024

Credit: Armaan Malik

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' अपने आखिरी हफ्ते में है. 24 घंटे में हमारे सामने इस शो का विजेता होगा. शो के फिनाले से 2 दिन पहले यूट्यूबर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया एविक्ट हो गए.

अरमान हुए बिग बॉस से एविक्ट

घर से बाहर आते के साथ ही अरमान मीडिया से रूबरू हुए. साथ ही अपने दोस्तों से उन्होंने बातचीत की. परिवार से मिलने के लिए वो चंडीगढ़ रवाना हो गए. 

मीडिया से बातचीत में अरमान ने बताया कि वो नहीं चाहते उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक इस शो को जीतें या फिर मलिक परिवार में 25 लाख रुपये और चमचमाती ट्रॉफी आए.

अरमान ने कहा- मैं चाहता हूं कि रणवीर शौरी सर इस शो को जीतें. वो शो जीतना डिजर्व करते हैं. 25 लाख रुपये की उन्हें जरूरत है. बेटे को वो विदेश के किसी कॉलेज में भेजना चाहते हैं. 

इसके अलावा अरमान ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारने वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बात की. यूट्यूबर ने कहा- उसको मैंने थप्पड़ मारा हो, लेकिन तब भी मैं उसके बाद ही घर से बाहर आया हूं. 

अपनी बिग बॉस की जर्नी पर बात करते हुए अरमान ने कहा- मुझे शो करके काफी मजा आया. हालांकि, जिस तरह की ट्रोलिंग लोगो ने की है, उससे मैं खफा हूं.

"मेरी दो बीवियां हैं तो क्या. मेरा परिवार है. हम तीनों अच्छे से साथ में रहते हैं. रही बात पायल की तो वो तलाक नहीं देगी. भगवान भी हम तीनों को अलग नहीं कर सकते हैं."