28 July 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 अपने फिनाले के बेहद करीब है. शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं.
फिनाले से पहले सभी घरवालों को मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा. मीडिया ने अरमान मलिक से दो शादियां करने पर कई तीखे सवाल किए.
शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. प्रेस ने अरमान से पूछा कि उनकी दो शादियों को वो क्या नाम देना चाहेंगे? इसपर अरमान तुरंत बोले- कुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता.
अरमान से ये भी कहा गया कि एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करना चीटिंग होता है. अरमान अपनी सफाई में बोले- मैंने रखा तो दोनों को ही है ना?
प्रेस ने भी अरमान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो पायल के साथ रहते हैं. उन्होंने पायल को अपने साथ रखा नहीं है.
अरमान की दूसरी बीवी कृतिका भी मीडिया के आरोपों से बच नहीं पाईं. कृतिका से बोला गया कि उन्होंने अपनी ही दोस्त की मजबूरी का फायदा उठाया है.
कृतिका अपनी सफाई में बोलीं- मैं मानती हूं मुझे प्यार हुआ. पर हर किसी को प्यार होता है.
लेकिन अपनी ही जिगरी दोस्त के पति से शादी करने पर प्रेस ने कृतिका को लताड़ते हुए कहा कि डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है.
प्रोमो देखकर ये तो साफ हो गया कि बिग बॉस के घर में अरमान और कृतिका के लिए मीडिया सेशन काफी मुश्किल भरा होने वाला है.
वायरल वीडियो पर यूजर्स भी अरमान और कृतिका को ट्रोल कर रहे हैं और दोनों को घर से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं.
वहीं, लाइव फुटेज में अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं. रोते हुए कृतिका की तस्वीरें वायरल हैं.