1 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस के बीते एपिसोड में शॉकिंग नॉमिनेशन हुआ. लवकेश कटारिया और अरमान मलिक शो से बाहर हो चुके हैं.
फिनाले में पहुंचकर बाहर होने से दोनों खिलाड़ी निराश हैं. शो से निकलने के बाद अरमान ने पायल के तलाक देने वाली बात पर रिएक्ट किया है.
एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू में अरमान ने कहा- जितने मुंह उतनी बातें. इंसान कहीं ना कहीं डिप्रेस्ड हो जाता है. वो भी इंसान है मरने तक की सोच लेता है.
दुनिया को चाहिए कि वो तलाक ले ले, उसमें वो खुश है. फिर भी दुनिया खुश नहीं रहेगी, मुझे कोसेंगे फिर कृतिका को कोसेंगे.
यही कहूंगा कि हमारे रिश्ते इतने पक्के हैं, भगवान भी जमीन पर आ जाएंगे तो भी ये नहीं टूटेंगे. वही हुआ.
जब बाहर आया तो पायल कसकर मेरे गले लगी. उसे पता लग गया अब अरमान बाहर आ गया. अब मैं फ्री हूं.
अब दुनिया को जो बोलना है बोलते रहो. मेरी दीवारें आ गई हैं. चारों तरफ से मुझे घेर लेंगी. कोई भी निगेटिविटी पास नहीं आने देगी.
अरमान चाहते हैं उनके खास दोस्त रणवीर शौरी बिग बॉस की ट्रॉफी जीते. उनके बाद वो पत्नी कृतिका को शो की विनर बनते देखना चाहते हैं.
आखिरकार पायल की तरह अरमान ने भी क्लियर कर दिया कि वो तलाक नहीं लेने वाले हैं. उनका घर ना टूटता देख फैंस खुश हैं.