5वीं बार पापा बनेगा यूट्यूबर, दोबारा प्रेग्नेंट हुई पहली पत्नी? बोलीं- मेरी गोदभराई है...

26 DEC

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी रहती है. खासतौर पर उनकी तीसरी शादी और पत्नियों की प्रेग्नेंसी.

5वीं बार पापा बनेंगे अरमान?

सोशल मीडिया पर उनकी पत्नियों का एक वीडियो वायरल है. जिसे देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. नहीं जानते खबर पर यकीन करें या नहीं.

वीडियो में पायल अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर रही हैं. उनके घर में 5वां मेहमान आने वाला है. गु़डन्यूज सुनकर कृतिका की खुशी का ठिकाना नहीं है.

पायल कहती हैं- मैं बताना नहीं चाहती थी छिपा रही थी. तीन महीने बाद बताने वाली थी. गोद भराई आने वाली है बहुत जल्दी.

कृतिका झूमते हुए पायल की बेटी तूबा को उठाकर चिल्लाती हुए कहती हैं भाई-बहन आने वाले हैं बेटा. काका चाहिए या काकी.

तूबा कहती है उसे काका यानी भाई चाहिए. पायल शरमाते हुए कहती हैं- 3 भाई हैं तुम्हारे पास, बेटी नहीं मांग सकती थी.

ये वीडियो देखने के बाद फैंस का पूछना है क्या सच में पायल फिर से मां बनने वाली हैं? चलिए बताते हैं क्या है सच.

यूट्यूबर के व्लॉग खंगालने पर मालूम पड़ा कि पायल के मां बनने की खबरें गलत हैं. ये वायरल वीडियो 1 महीने पुराना है. धनतेरस के दौरान शूट हुआ था.

दरअसल, धनतेरस और दिवाली की शॉपिंग के बाद पायल-कृतिका बच्चों की नैनी को सामान दिखा रही थीं. तभी पायल की गोदभराई की पुरानी जूलरी का बॉक्स उन्हें मिला.

तब मस्ती में पायल कहती हैं- मेरी गोदभराई फिर से कर लें. बस दोनों मस्ती करते हुए अपने व्लॉग में प्रेग्नेंसी का प्रैंक ऑडियंस संग करते हैं.