31 JULY 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ का बिग बॉस में तमाशा बन चुका है. पायल-कृतिका को इस शो ने टेंशन दे रखी है.
घर के बाहर पायल रो रही हैं. वही शो के अंदर कृतिका का हाल बुरा है. जबसे उन्हें मालूम पड़ा है कि पायल तलाक देने का सोच रही है, कृतिका परेशान हैं.
मुनव्वर फारुकी संग बात करते हुए वो रो पड़ी थीं. उन्हें डर है कहीं अरमान उन्हें छोड़ ना दे. 1.5 साल जिस ट्रॉमा में रहीं, नहीं चाहती वो दिन वापस आए.
कृतिका का रोते हुए वीडियो पायल अपने मोबाइल पर देखकर इमोशनल हुई हैं. वो भी रोने लगती हैं और कहती हैं- ये सब उनकी वजह से हो रहा है.
पायल को उनकी टीम संभालती हैं. रोते हुए पायल ने कहा- मैं रोजाना स्ट्रॉन्ग बनने की कोशिश करती हूं. फिर टूट जाती हूं.
पायल का मानना है उनकी फैमिली को बुरी नजर लग गई है. उनके बच्चों और परिवार को नजर लगी है, शायद इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर उन्हें नहीं जाना चाहिए था.
पायल ने बताया अब वो तलाक के बारे में नहीं सोचेंगी. उनके स्टेटमेंट को बिग बॉस हाउस में बाहर से जाने वाले गेस्ट अरमान-कृतिका को बता रहे हैं.
इससे वो दोनों परेशान हो रहे हैं. पायल ने इमोशनल होते हुए कहा- गोलू अंदर इनसिक्योर हो गई है कहीं अरमान उसे छोड़ ना दे.
उसने जो टाइम देखा है वो सब उसके दिमाग में रिकॉल हो रहा है. मैं नहीं चाहती गोलू और परेशान हो. प्लीज शो में अब कोई ऐसा ना जाए जो फिर से तलाक वाली बात उठाए.
''जख्मों को जितना कुरेदा जाएगा उतना ही दर्द होता है. इससे बस पेरशानी ही होती है.'' देखना होगा शो खत्म होने के बाद तीनों का रिलेशन क्या मोड़ लेता है.