BB: सौतन का किया सपोर्ट, पति के थप्पड़ से हंगामा, घर छोड़कर जाना चाहती हैं पायल

9 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मलिक को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. बीते वीकेंड का वार उन्होंने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ा था.

क्यों दुखी हैं पायल?

पायल ने विशाल के दिल में कृतिका को लेकर खराब इरादे होने का दावा किया था. इसके बाद से अरमान-पायल को ट्रोल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर अरमान और पूरे परिवार को लेकर फैली निगेटिविटी से पायल परेशान हो चुकी हैं. नए व्लॉग में पायल का दर्द छलका है.

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें घर खाली लग रहा है. कृतिका और अरमान को वो काफी मिस कर रही हैं. उनका व्लॉगिंग करने का मन नहीं कर रहा है.

वो कहती हैं- इतनी निगेटिविटी के बाद भी अरमान-कृतिका शो में रह रहे हैं. वहां रहना आसान नहीं है. घर में लोगों की सोच बदल रही है.

मैंने अब शो देखना बंद कर दिया है. इन दो दिनों में बहुत कुछ हो गया  है. जो नहीं होना था वो भी हो गया है.

मेरा दिल कर रहा है घर-बार छोड़कर कहीं दूर चली जाऊं. कहीं पहाड़ों में जाकर बैठ जाऊं. जहां कोई फोन ना हो. किसी से बात करने का मन नहीं है.

लेकिन फिर सोचती हूं 4 बच्चे हैं. इन्हें कहां छोड़कर जाऊं. अगर ये बच्चे नहीं होते तो शायद मैं... समझ नहीं आता क्या करूं.

पायल ने फैंस से सपोर्ट मांगा. उन्होंने बताया घर में काफी निगेटिव लग रहा है. इसलिए वो गुरुजी का सत्संग रखवा रही हैं.