बच्चों को मिल रही बद्दुआ से परेशान पायल मल‍िक, किया तलाक लेने का प्लान

18 July 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी दूसरी वाइफ कृतिका भी शो में बनी हुई हैं.

पायल ने किया तलाक का ऐलान 

वहीं पायल शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं. पायल के एक गलत स्टेटमेंट की वजह से अरमान ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद उनकी पूरी फैमिली को ट्रोल किया जा रहा है.

पायल ने ट्रोलिंग से परेशान होकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. पायल कहती हैं- मैं ट्रोलिंग से बहुत परेशान हो चुकी हूं, ऐसा लगता है कि सारी चीजें बच्चों पर आ रही हैं.

'लोग चाहते हैं कि ये रिश्ता टूट जाए. हम तीनों जो हैं, वो अलग हो जाएं. मैं सोच रही हूं कि इतना सब सहने से अच्छा है कि गोलू और अरमान के आने के बाद मैं बच्चों को लेकर अलग हो जाऊं.'

'अब मैं बर्दाशत नहीं कर सकती. बहुत सहन कर लिया. उन लोगों को तो कुछ पता नहीं चल रहा है कि बाहर क्या हो रहा है. वो लोग तो अंदर अपनी गेम खेल रहे हैं.'

'उनको टेंशन नहीं है, लेकिन मुझे दिनरात टेंशन हो रही है. घर संभालो. बच्चे संभालो, लोगों को संभालो. ट्रोलिंग संभालो, लोगों की बद्दुआ सुनो, तो भाई मैं इतना नहीं सुन सकती.'

अब जानते हैं कि पूरी बात है क्या. असल में विशाल ने लवकेश से कहा था कि कृतिका भाभी सुंदर है.

पायल ने वीकेंड का वार पर आकर विशाल पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि 'तुमने कहा कि मुझे भाभी बहुत अच्छी लगती है.' इसके बाद गुस्से में अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया था.

झूठा स्टेटमेंट देने के लिए लोग पायल को लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें और कतिका को लेस्बियन भी कहा. देखते हैं कि शो खत्म होने के बाद तीनों का रिश्ता क्या मोड़ लेता है.