यूट्यूबर की पहली पत्नी को सौतन की सक्सेस से हुई जलन? बोली- जीतने नहीं...

27 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का फिनाले बेहद करीब है. अरमान मलिक, कृतिका, साई केतन, रणवीर शौरी, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और सना मकबूल जीत की रेस में बने हुए हैं.

पायल को कृतिका से हुई जलन?

बिग बॉस फिनाले से पहले पायल मलिक ने कृतिका को लेकर बड़ी बात कह दी है. वो कहती हैं कि मैं नहीं चाहती कि कृतिका बिग बॉस जीते. जानते हैं कि उनके ऐसा कहने की वजह क्या है. 

असल में पायल ने यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो यूजर्स के सवालों के जवाब देती दिखीं.

एक यूजर ने पायल से पूछा कि आप हमेशा अरमान मलिक के लिए वोटिंग अपील करती हैं. क्या आप नहीं चाहतीं कि कृतिका जीते.

इस पर पायल ने गुस्से में कहा कि हां नहीं चाहती कि कृतिका जीते. मैं बिग बॉस से बाहर आ गई, तो क्यों चाहूंगी कि वो जीत जाए.

इसके बाद वो कहती हैं कि आप लोग कैसी बातें करते हैं. शो अरमान जीतें या कृतिका, ट्रॉफी तो घर ही आनी है. 

इतना कहकर पायल ने हेटर्स को चुप करा दिया. पायल ने बताया कि इस वीक वो अपने चारों बच्चों के साथ बिग बॉस हाउस भी जाने वाली हैं.