यूट्यूबर की 2 बीवियां, पहली पत्नी ने छोड़ा घर? दूसरी बोली- वापस नहीं...

6 Feb 2025

Credit: Armaan Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी इनके और परिवार के कई वीडियोज वायरल रहते हैं. 

अरमान की पहली बीवी ने छोड़ा घर?

इस समय जो वीडियोज वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि अरमान, पहली पत्नी पायल मलिक को गले लगाते दिख रहे हैं.

दूसरी पत्नी कृतिका मलिक वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं. दरअसल, पायल किसी काम के सिलसिले में बाहर जा रही हैं, लेकिन अपने साथ काफी सारा सामान लेकर जा रही हैं. 

अरमान, पायल को गले लगाते हैं. इतने में कृतिका कहती हैं कि इसकी पैकिंग देखी है, एक बारी घर के बाहर चलो. इतने में अरमान कहते हैं कि मुझे ऐसा लग रहा है कि ये घर छोड़कर जा रही है. 

कृतिका हां में हां मिलाती हैं और कहती हैं कि मुझे भी ऐसा लग रहा है कि ये वापस नहीं आएगी. पायल कहती हैं कि नहीं, ऐसा नहीं है. आपको लगता है कि मैं जा सकती हूं.

कृतिका कहती हैं कि हम तेरे बिना नहीं रह सकते पायल. तेरे बिना घर सूना लगेगा. पायल कहती हैं कि मेरा सामान बाहर रखवा दो.