ऐश-ओ-आराम की जिंदगी छोड़ गांव लौटी यूट्यूबर की पहली पत्नी, चूल्हे पर पकाई रोटी, VIDEO

2 April 2025

Credit: Social Media

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी पायल मलिक हैं और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं. दोनों ही हंसी-खुशी साथ में रहती हैं. 

पायल का वीडियो वायरल

अरमान की पहली पत्नी पायल के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, इन वीडियोज में पायल सिर पर गोबर की टोकरी रखे और गांव में जीवन जीते दिख रही हैं.

चूल्हे पर रोटी पकाती नजर आ रही हैं. दूध के साथ वो सूखी रोटी खाती भी दिख रही हैं. साथ में पायल और अरमान के बच्चों की नैनी लक्ष्य भी नजर आ रही हैं.

हालांकि, दूसरी पत्नी कृतिका गायब हैं. फैन्स का कहना है कि ये आखिर लग्जूरियस लाइफ छोड़कर गांव की जिंदगी क्यों जी रही हैं. इनके पास तो पैसे की भी कमी नहीं है. 

आपको बता दें कि पायल अक्सर ही खुद को दिल से देसी मानती हैं. भले ही वो कितनी भी पॉपुलर क्यों न हो गई हों, कई बार गांव में जाकर जिंदगी जीना प्रिफर करती हैं. 

फैन्स के बीच पायल के ये दो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैन्स कॉमेंट कर पायल की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कृतिका को लेकर कह रहे हैं कि आखिर वो इन वीडियोज से गायब क्यों है.

बता दें कि अरमान अपनी दोनों पत्नियों को लेकर सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में गए थे. शो तो तीनों में से कोई नहीं जीत सका, लेकिन फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी बना ली है.