यूट्यूबर से तलाक लेगी पहली पत्नी? बिग बॉस से बनी अलग पहचान, बोलीं- मेरे पास इतना पैसा..

2 JULY 

Credit: Instagram

यूट्यूबर पायल मलिक बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हुई चर्चाओं पर जवाब दे रही हैं. 

पायल लेंगी तलाक

अरमान मलिक ने पायल को तलाक दिए बिना उन्हीं की दोस्त कृतिका से दूसरी शादी की थी. ऐसे में फैंस का मानना है कि पायल को अब उन्हें तलाक दे देना चाहिए. 

पायल को उनसे अलग होकर खुद की एक आइडेंटिटी बनानी चाहिए और अपने बच्चों के साथ व्लॉगिंग की नई दुनिया बनानी चाहिए.  

पायल से जब ये सवाल किए गए तो उन्होंने कहा- नहीं बिल्कुल भी नहीं. क्योंकि मुझे ऐसा बिल्कुल भी महसूस ही नहीं होता कि अरमान मुझमें और कृतिका में कोई फर्क करते हैं. 

या फिर मेरे और कृतिका में कम ज्यादा प्यार करते हैं. उनके लिए हम दो और हमारे चार बच्चे बराबर हैं. तो मुझे ऐसा कभी नहीं लगता है.

 ना मेरे दिमाग में ऐसी कोई सोच आएगी, ना मैं कभी तलाक लूंगी. चाहे मुझे कितना भी फेम मिल जाए, कितना भी लोग मुझे जानने लग जाएं. 

क्योंकि मुझे पता है कि मैं फाइनेंशियली इतनी केपेबल हूं, मेरे पास इतना पैसा है कि मैं अलग भी हो जाऊं तो मैं कमा कर खा सकती हूं. 

लेकिन मुझे उस ओर जाना ही नहीं है. क्योंकि मैं अपनी फैमिली में अपने बच्चों के साथ बहुत हैप्पी हूं. मैं अरमान से बहुत प्यार करती हूं. 

इसी के साथ पायल ने बताया कि अगर बिग बॉस ने फिर से बुलाया तो मैं जरूर जाऊंगी. पीठ पीछे लोगों ने काफी बातें की हैं, तो मैं जब वाइल्ड कार्ड एंट्री में जाऊं तो लगा के आऊं अच्छे से.