3 July 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक ने बिग बॉस हाउस में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ एंट्री ली थी.
अरमान और कृतिका अब भी बिग बॉस हाउस में बने हुए हैं, जबिक दूसरे हफ्ते पायल शो से बाहर हो चुकी हैं.
बिग बॉस हाउस से बाहर आने बाद पायल अपने, अरमान और कृतिका के रिश्ते को लेकर खुलकर बात करती दिखीं.
उन्होंने उन लोगों को भी जवाब दिया है, जो अरमान को दो शादियां करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पायल ने कहा- मैं ये नहीं कह रही कि मैं अरमान की दो शादियों को सपोर्ट कर रही हूं. पर इंडिया में बहुत सारे लोग मर्द हैं, जिनकी दो बीवियां हैं.
'जिन्होंने दो शादियां की हुई हैं, क्योंकि हमारी लाइफस्टाइल दुनिया के सामने आ चुकी है. इसलिए इस पर बात हो रही है. हम सोशल मीडिया पर हैं, लोग हमारे व्लॉग के जरिए हमें जानते हैं.'
'बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो घर में बीवी रखते हैं और बाहर गर्लफ्रेंड रखते हैं. मैं मानती हूं कि अरमान ने दूसरी शादी करके गलती की है.'
'पर उस समय चीजें हमारे बस में नहीं थीं.' पायल ने तो दिल की बात कह दी. देखते हैं कि ये बातें लोगों पर किस तरह से असर करती हैं.