4 DEC 2024
Credit: Instagram
दो पत्नियां रखने के लिए फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ दुबई घूम रहे हैं.
वहीं पहली पत्नी पायल मलिक घर पर चार बच्चों की देखभाल कर रही हैं. ये देख यूजर्स ने उन्हें ताने दिए कि पत्नी को छोड़ दोनों मजे कर रहे हैं. पायल को तलाक दे देना चाहिए.
ट्रोल होने पर कृतिका ने व्लॉग शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया और बताया कि ये कितना गलत है. वो बोलीं कि हर बार नफरत झेलना मुश्किल हो जाता है.
कृतिका बोलीं- लोग कह रहे हैं कि पायल को अरमान को तलाक दे देना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है जब मैं ट्रिप पर जाती हूं तब आप पायल को बोलते हो.
जब पायल ट्रिप पर जाती है तब आप मुझे बोलते हो. ना तो पायल ऐसा कोई काम करती है, ना मैं और ना ही अरमान जी ऐसा कोई काम करते हैं.
मैं जिंदगी में पहली बार दुबई आई हूं. जब से मैं दुबई आई हूं 36 बार पायल को फोन कर चुकी हूं. इनसे ज्यादा मैं पायल को प्यार करती हूं.
मैं उसे इतने फोन करती हूं कि मुझे उसकी एक एक सेकेंड की बातें पता होती है. वो कब उठती है कब सो रही है, कब घर पर क्या कर रही है. मैं क्या कर रही हूं, उसे सब पता होता है.
सारी पैकिंग उसने मेरी की है. सारी शॉपिंग मैंने उसे दिखाई है. मेरे और पायल में टचवुड बहुत प्यार है. मुझे विश्वास है कि ये प्यार हमेशा बना रहेगा.
तो प्लीज आप लोग ऐसे निगेटिव कमेंट्स मत किया करो. आप लोग हर एक छोटी चीज में कमी निकाल लेते हो, हम सबसे एक जैसा प्यार करते हो.
कृतिका बोलीं- आप लोग ऐसे फर्क करते हो कि हम चारों बच्चों से एक जैसा प्यार नहीं करते या हम में फर्क है. हम समझा समझा कर थक गए हैं.