क्यों ट्रोल हो रही यूट्यूबर की पहली बीवी? जीना हुआ मुश्किल, बोली- जहर खाकर...

11 July 2024

Credit: Payal Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में गए थे. अभी अरमान के साथ दूसरी पत्नी कृतिका मलिक घर के अंदर मौजूद हैं.

पायल के पीछे पड़े ट्रोल्स

पहली पत्नी पायल मलिक, दूसरे एलीमिनेशन में बाहर हो गईं. वो घर लौट आई हैं. इसके कुछ एपिसोड के बाद विशाल पांडे ने कृतिका पर भद्दा कॉमेंट किया.

इसके लिए पायल, अनिल कपूर के साथ स्टेड पर गईं, वहां अपनी बात रखी. अरमान ने गरमागर्मी में विशाल पर हाथ उठा दिया. उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. 

बस उसके बाद से ही विशाल के फैन्स, पायल और उनके पूरे परिवार को टारगेट कर रहे हैं. यहां तक कि 4 बच्चों तक को वो ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे. 

हाल ही में पायल ने एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी. कहा कि वो अब इस ट्रलिंग को सहन नहीं कर पा रही हैं. परिवार के लिए स्टैंड लेना गलत नहीं है. 

पायल ने कहा- लोग मुझे परेशान कर रहे हैं बहुत ज्यादा. मैं तंग हो रही हूं. आप लोग क्या चाहते हो. जो लोग परेशान कर रहे हैं बहुत ज्यादा मैं अपने चारों बच्चों को जहर दे दूं.

"खुद भी मैं जहर खाकर मर जाऊं. आप लोग क्या चाहते हो, बताओ. समझ ही नहीं आ रहा है कि क्यों इतना ज्यादा परेशान कर रहे हो आप लोग. इतना परेशान तो जिंदगी में कभी नहीं हुए हम."