चौथी बार मां बनेगी यूट्यूबर की पहली पत्नी? कराया प्रेग्नेंसी टेस्ट, बोली- मेरा ये हाल...

27 July 2024

Credit: Social Media

यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं. हालांकि, उनकी दूसरी पत्नी कृतिका का गेम काफी वीक है.

क्या बोलीं पायल?

वहीं, अरमान मलिक की पहली बीवी पायल शुरुआत में ही बिग बॉस से बाहर हो गईं. पायल बाहर हर दिन वीडियो शेयर करके शॉकिंग बयान दे रही हैं. 

अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में पायल मलिक ने बताया कि 21 जून को बिग बॉस में एंट्री करने से पहले उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया था.

पायल ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर मिल रही निगेटिविटी से वो बहुत ज्यादा परेशान हैं, जिसकी टेंशन में उनका वजन भी घट रहा है. 

पायल बोलीं- टेंशन तभी खत्म होगी, जब चीकू के पापा (अरमान मलिक) शो से निकलकर घर लौटेंगे.

वो मुझे देखेंगे तो जरूर कई टेस्ट करवाने के लिए बोलेंगे कि कहीं मेरी बॉडी में किसी चीज की कमी तो नहीं हुई. हालांकि, बिग बॉस में जाने से पहले भी मैंने कई टेस्ट करवाए थे. 

मेरा ब्लड टेस्ट, प्रेग्नेंसी टेस्ट भी हुआ था. शायद प्रेग्नेंट महिला शो में पार्टिसिपेट नहीं कर सकती, इसलिए वो ये सब टेस्ट करते होंगे. 

बता दें कि पायल मलिक ने 2011 में यूट्यूबर अरमान मलिक से शादी की थी. पायल के तीन बच्चे हैं.

पहला का बड़ा बेटा 9 साल का है.  उन्होंने पिछले साल ही 2 जुड़वां बच्चों को भी जन्म दिया था. 

वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका का भी एक बेटा है. कुलमिलाकर अरमान मलिक 4 बच्चों के पिता हैं.