यूट्यूबर की पहली पत्नी, 3 बच्चों की मां, चंद महीनों में वजन घटाकर ऐसी कर ली हालत

13 June 2024

Credit: Payal Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक की हर ओर चर्चा है. हो भी क्यों न आखिर, इनकी दोनों पत्नियां गरदा उड़ाकर रखती हैं. सोशल मीडिया पर रील्स शेयर कर पर्सनल लाइफ अपडेट्स देती नजर आती हैं.

पायल का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

इस बार यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक के ट्रांसफॉर्मेशन पर हम बात करने वाले हैं. बता दें कि पायल, 3 बच्चों की मां हैं. अरमान से शादी के बाद इनका बेटा चिरायु मलिक हुआ था.

चिरायु, 8 साल के हैं. वहीं, बीते साल आईवीएफ के जरिए, पायल ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. तूबा और अयान. दोनों एक साल के हो गए हैं. कुछ दिनों पहले ही परिवार ने धूमधाम से इनका बर्थडे सेलिब्रेट किया था.

प्रेग्नेंसी के दौरान पायल ने काफी वजन बढ़ा लिया था. डिलीवरी के बाद बच्चों की देखभाल के चलते वो खुद पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं. पर अब पायल ने काफी वजन कम कर लिया.

सिर्फ वजन कम नहीं किया, बॉडी को प्रॉपर शेप में वो ले आई हैं. पायल, लगभग जीरो फिगर हो चुकी हैं. इनका ट्रांसफॉर्मेशन काफी शॉकिंग है. 

पायल डायट फॉलो करने के अलावा रोज जिम करती हैं. बच्चों की देखभाल और उनके पीछे भाग-दौड़ करने से लेकर घर के काफी काम भी करती हैं. 

फैन्स, पायल का वेट लॉस देख हैरान हो रहे हैं. अक्सर ही पायल इंस्टाग्राम पर रील्स के जरिए अपना वर्कआउट दिखाती हैं. एक इंटरव्यू में पायल ने बताया था कि वो साल 2018 में जिस फिगर में थीं, वो फिगर वो पा चुकी हैं.