2 बीवियों संग यूट्यूबर की BB हाउस में एंट्री, पहली पत्नी चलाएगी हुकुम, बोली- दोनों को मुट्ठी...

22 June 2024

Credit: Armaan Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में गए हैं. पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक घर के अंदर कैसा रिश्ता दिखाती हैं, ये तो वक्त बताएगा. 

पायल का चलता है हुकुम

घर के अंदर जाने से पहले पायल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कृतिका संग उनकी पहले दोस्ती थी, पर अब वो उन्हें अपनी बहन मानती हैं. भले ही वो अरमान मलिक की दूसरी पत्नी क्यों न हों.

पायल ने कहा, "मुझे सबको बताना है कि जैसे हम हमारे व्लॉग्स में है वैसे ही ऑफस्क्रीन हैं. जैसे हम एक ही घर में दो बीवियां खुशी-खुशी रहती हैं, झगड़ती नहीं हैं बस यही दिखाना है."

पायल ने बताया कि वो घर के अंदर अपना हुकुम चलाने वाली हैं. क्योंकि कृतिका उनकी हर बात मानती हैं. अरमान भी उनकी कोई बात नहीं टालते.

पायल ने कहा, "मैं ज्यादा गुस्से वाली नहीं हूं. अगर गुस्सा आता है तो मैं खुद को कन्ट्रोल कर लेती हूं. मैं खुद को, अरमान को और कृतिका को भी बहुत अच्छी तरह कन्ट्रोल करना जानती हूं."

पायल ने ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए कहा- पिछले 3-4 सालों से हम लोग यूट्यूब पर हैं. पहले तो शुरुआत में हम लोगों को बहुत निगेटिविटी मिली, लेकिन धीरे-धीरे जब लोगों को हमारा बॉन्ड पता चला तो प्यार मिलने लगा.

"हम दोनों बीवीयों के बीच जो भी परेशानियां थीं वो अब खत्म हो चुकी हैं. हम सभी मिल-जुलकर रहते हैं. न मुझे कृतिका से कोई परेशानी है और न ही उसको मेरे से. न ही हम दोनों को इस रिश्ते से दिक्कत है."