14 July 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 में अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो हैं यूट्यूबर अरमान मलिक.
शो में दो पत्नियों कृतिका और पायल संग एंट्री करने पर अरमान ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
हालांकि, अरमान की पहली पत्नी पायल तो शो से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन दूसरी पत्नी कृतिका अभी भी अरमान के साथ शो में दिखाई दे रही हैं.
अब कृतिका और अरमान का शो से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रात के समय इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि लाइट्स बंद होने के बाद आधी रात को अरमान और कृतिका एक ही कंबल शेयर करते दिखे.
दोनों कंबल में रोमांटिक मोमेंट शेयर करते भी नजर आए. बिग बॉस के घर में कृतिका और अरमान का इंटीमेट मोमेंट कैमरों में कैद हो गया.
अरमान और कृतिका को कंबल में रोमांटिक होता देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये देखकर अरमान की पहली पत्नी पायल पर क्या बीतेगी? दूसरे ने लिखा- ये छपरी हरकतें कैमरों पर तो ना करो. अन्य यूजर ने लिखा- नेशनल टीवी पर ये सब...शर्म करो.
कई लोग बिग बॉस से अरमान और कृतिका को बाहर करने की मांग कर रहे हैं. आपका क्या कहना है?