13 OCT
Credit: Social Media
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों पत्नियों संग अरमान की रोमांटिक पोस्ट इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
अरमान मलिक ने अब दूसरी पत्नी कृतिका मलिक संग रोमांटिक बेडरूम फोटोज शेयर की हैं.
तस्वीरों में अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका एक दूसरे की बांहों में रोमांटिक होत हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक तस्वीर में कृतिका प्यार से पति अरमान को Kiss करते हुए भी दिखाई दे रही हैं. अरमान भी पत्नी को Kiss करते देखे जा सकते हैं.
कृतिका और अरमान दोनों व्हाइट बाथरोब में दिखाई दे रहे हैं. कपल की रोमांटिक बेडरूम फोटोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.
दूसरी पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी, मेरी फैमिली...हैप्पी एनिवर्सरी जान. इसके साथ अरमान ने हार्ट इमोजी भी बनाई है.
अरमान की दूसरी पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरों पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग अरमान की पहली पत्नी पायल के लिए हमदर्दी दिखा रहे हैं.
कई यूजर्स का कहना है कि अरमान पहली पत्नी पायल से ज्यादा दूसरी बीवी कृतिका से प्यार करते हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा- रूम में कौन कैमरामैन लेकर जाता है.
लेकिन पति की ट्रोलिंग से बेखबर यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक ने भी अरमान और कृतिका की रोमांटिक तस्वीरों पर रिएक्ट किया है. पायल ने फोटोज पर हार्ट इमोजी बनाकर पति और सौतन पर प्यार लुटाया है.