19 DEC
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक कश्मीर की बर्फीली वादियों में पहली पत्नी पायल संग चिल आउट कर रहे हैं.
इंस्टा पर अरमान ने पायल संग तस्वीरें शेयर की हैं. बर्फीली वादियों में कपल रोमांटिक होता दिखा.
दोनों जमकर तस्वीरें और रील वीडियो बना रहे हैं. अरमान और पायल की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई है.
इस ट्रिप पर कृतिका और बच्चे उनके साथ नहीं हैं. फैंस का मानना है कपल म्यूजिक वीडियो शूट के सिलसिले में कश्मीर गया है.
अरमान काम की वजह से काफी बिजी रहते हैं. क्योंकि उनके गानों की हीरोइन उनकी पत्नियां ही होती हैं, इसलिए लेडीलव संग वो समय बिता लेते हैं.
कभी कृतिका या कभी पायल संग एलबम में दिखते हैं. कई गानों में दोनों ही अरमान संग नजर आती हैं.
लेटेस्ट तस्वीरों में पायल और अरमान ने अकेले में ढेर सारा क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया है. दोनों साथ में खुश दिखे.
यूजर्स कृतिका को चिढ़ाते भी नजर आए. एक ने कहा- कृतिका को जलन हो रही होगी. दूसरे ने कहा- कृतिका ने कश्मीर मिस कर दिया.