दूसरी पत्नी के प्यार में दीवाना हुआ यूट्यूबर, देखकर पहली बीवी को हुई जलन, छलका दर्द

20 July 2024

Credit: instagram

अरमान मलिक ने बिग बॉस हाउस में अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री ली थी. पायल दो हफ्तों में ही शो से बाहर हो गईं, जबकि कृतिका अब भी शो में बनी हुई हैं.

पायल को कृतिका-अरमान से हुई जलन?

अरमान और कृतिका शो में अच्छा कर रहे हैं. वो हर दिन कुछ ना कुछ करके शो को एंटरटेनिंग बनाए हुए हैं. हाल ही में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को व्लॉग बनाने का टास्क दिया था.

अरमान और कृतिका ने भी टास्क पूरा करते हुए व्लॉग बनाया, लेकिन दोनों ने अपने व्लॉग में कहीं भी पायल का जिक्र नहीं किया.

यही चीज पायल को खल रही है. उन्होंने यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर किया है. वो कहती हैं कि 'सब लोग जो हैं, वो पॉजिटिव होते जा रहे हैं.'

'पर अरमान और कृतिका अकेले व्लॉगिंग कर रहे हैं. एक बार भी व्लॉग में मेरा नाम नहीं लिया कि पायल भी होती.'

'ये चीज मुझे काफी बुरी लगी.' पायल की बात सुनकर पता चल रहा है कि वो अरमान और कृतिका की इस हरकत से खुश नहीं हैं. हाल ही में अरमान और कृतिका को शो में रोमांटिक होते भी देखा गया.

ट्रोलिंग से परेशान होकर पायल अरमान से तलाक लेने की बात भी कह चुकी हैं. हालांकि, वो ऐसे करेंगी या नहीं, ये तो अरमान और कृतिका के घर के बाहर आने पर ही पता चलेगा.